Greater Noida: थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मूलरूप से जालौन का रहने वाला सिपाही कुलदीप मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले महिला मित्र से मिलने आया था। महिला मित्र ने फोन कर पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ललितपुर में तैनात था सिपाही

महिला द्वारा थाना बिसरख पर सूचना दी कि ललितपुर में नियुक्त कांस्टेबल कुलदीप उसके परिचित थे। कुलदीप मंगलवार को ललितपुर से दोपहर 3 बजे आकर रात्रि में उसके फ्लैट मेफेयर सोसायटी पर रुके थे। कुलदीप ने बुधवार की सुबह फ्लैट का कमरा बंद कर अपने सरकारी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सचूना पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी है। सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

शादी तय होने पर दोनों में हुआ था विवाद

पुलिस की जांच में पता चला है कि मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी मूलरूप से औरेया निवासी महिला छोटी बहन के साथ रहती है। सिपाही कुलदीप की किसी अन्य युवती से शादी तय हो गई थी। शादी तय होने के बाद वह पहली बार महिला मित्र से मिलने आया था। शादी को लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद कुलदीप ने खुद को कमरे में बंद कर सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version