Greater Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है। रिमांड लेने के बाद बुधवार को पुलिस रवि को बिसरख और ईकोटेक-1 स्थित उसके स्क्रैप गोदामों में लेकर पहुंची। यहां मौके पर दस्तावेज खंगाले गए। रवि को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।

दो गोदाम पर पुलिस ने दस्तावेज खंगाले


बता दें कि मंगलवार को कोर्ट से रिमांड मंजूर होने के बाद बुधवार की सुबह 10 बजे थाना नॉलेज पार्क पुलिस लुक्सर स्थित जिला कारागार पहुंची। यहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद जिला कारागार ने रवि काना को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस रवि काना को बिसरख और ईकोटेक-1 स्थित स्क्रैप गोदामों पर ले गई। पुलिस ने रवि काना के कारोबार और उससे जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।

काजल झा को रिमांड पर लेने की तैयारी


रवि के साथ-साथ पुलिस काजल झा की भी रिमांड हासिल करने की तैयारी कर रही है। काजल रवि की कंपनियों और गोदामों का फाइनेंस का काम देखती थी। पुलिस का मानना है कि काजल की रिमांड से वित्तीय लेनदेन की और स्थिति साफ हो पाएगी। विदेशों में पैसे भेजने और वहां संपत्ति खरीदने के विषय में भी जानकारी मिल सकेगी। बता दें कि 23 अप्रैल को रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को थाईलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया था। 26 अप्रैल को दोनों को भारत लाया गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version