Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे से बड़ी खबर सामने आई है, यहां राशन को लेकर कोटेदार की दुकान पर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,‌ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में राशन वितरण के लिए आई नई पॉश मशीन में सर्व नहीं हो रहा है. जिस कारण कोटेदार के यहां राशन के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है, ऐसे में कोटेदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी दौरान कोटेदार की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई की वो बेकाबू हो गई और महिलाओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को जमकर पीटा. वहीं, इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, आनन फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सो रहे जिला पूर्ति अधिकारी

वही संबंध में राशन डीलरों का कहना है कि उन्हें बिना तैयारी के ही पॉश मशीन थमा दी गई है और अब पॉश मशीन में सर्व नहीं हो रहा है, जिस कारण उनकी दुकानों में लोगों की भीड़ लग रही है और मारपीट की घटनाएं भी हो रही है, लेकिन इन सबके बावजूद जिला पूर्ति अधिकारियों कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version