Greater Noida: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजक्ट फिल्म सिटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी फिल्म सिटी का शिलान्यास कर सकते हैं। यमुना विकास प्राधिकरण और अन्य अधिकारी इसकी तैयारियों में जुट हुए हैं।

फिल्म सिटी की नींव

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी जून साल 2024 को फिल्म सिटी की नींव रख सकते हैं। कैबिनेट बैठक से इसे पहले ही मंजूरी भी मिल चुकी हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसका अवार्ड तक घोषित कर दिया गया है। खबरों की मानें तो इस परियोजना के पहले चरण में करीबन 1510 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा। साथ ही फिल्म निर्माता बोनी कपूर इस फिल्म सिटी को बनवाएंगे।

7 जोन में बटेगी फिल्मी सिटी

बता दें कि, नोएडा एयरपोर्ट के पास सेक्टर-21 में इंटरनेशनल फिल्म सिटी को 7 जोन में बांटा जाएगा। इसका हर जोन में कुछ ना कुछ खासियत भी जरूर होगी। फिल्म सिटी का पहला चरण फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेव्यू प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप विकसित करेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्रोजेक्ट को 230 एकड़ में विकसित किया जाएगा और फिल्म सिटी में एक सिग्नेचर टॉवर होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version