ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बंदर द्वारा घर में घुसकर अटैक करने का मामला सामने आया है। इस बंदर अटैक की घटना ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अवारा पशुओं को लेकर किए जा रहे दावें को कटघरें में ख़ड़ा कर दिया है।

महिला पर किया बंदर ने अटैक

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ATS हैप्पी ट्रायल्स सोसाइटी में बंदर अटैक का मामला सामने आया है। कुत्तों के अटैक के बाद अब बंदरों के अटैक के अटैक के कई मामले इस सोसाइटी में देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बाहर स्टंट करती थार का वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा 32500 का चालान

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बंदर के अटैक की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला आराम से अपने घर के किचन में काम कर रही है। लेकिन तभी चुपचाप बंदर दरवाजा खोलकर किचन में दाखिल हो जाता है। महिला को बंदर के आने की भनक तक नहीं पड़ती है। फिर जब बंदर किचन में आवाज करता है, तब महिला की नजर पड़ती है। वो तुरंत रिएकट करती है, जिसपर बंदर महिला पर हमला कर देता है। महिला किसी तरह खुद को बचाकर वहां से निकलती है, लेकिन बंदर पूरे किचन को तहस-नहस कर लेता है।

महिला को कराया गया अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, महिला इस घटना में घायल हुई है। जिसके बाद उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने ग्रेटर नोएडा ने आवारा पशुओं के लिए किए दावों को खोखला साबित किया है। जिसके बाद सोसायटी वासियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जताई नाराजगी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version