नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हो रही रुक-रुक कर बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। जहां एक तरफ तेज बारिश आफत बनी हुई है, तो दूसरी ओर तेज हवाओं ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिसकी वजह से किसानों के चेहरे मायूस हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में बारिश की मार से धान की फसल जमीन पर लेट गई है।

जारी रही बारिश तो किसानों पर आ जाएगा भारी संकट

किसानों का कहना है कि बीते साल फसल नुकसान पर मुआवजे की बात कही गई थी, लेकिन वो अभी तक नहीं मिल सका है। ऐसे में इस बार फिर से जोरदार बारिश की वजह से फसल में नुकसान हो रहा है। जिसके चलते किसान मुश्किल में आ गए हैं। किसानों का कहना है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रहती है, तो उनके जीवनयापन पर भी संकट आ जाएगा।

समय पर बारिश न होने से हुआ था नुकसान

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/09/greator-noida.mp4

आपको बता दें कि इस साल मॉनसून बेहद कमजोर रहा है। उत्तर प्रदेश के तकरीबन 62 जिले सूखे की भयंकर मार झेल रहे थे। धान की बुवाई के वक्त बारिश ना होने की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश और सिंचाई के आभाव में धान के पौधे मुरझा गए। सरकार से राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग भी की गई थी। अब तेज बारिश की मार से प्रदेश में कई जगहों धान की खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version