Greater Noida: सीएम योगी द्वारा जहां एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात कही जाती है. वहीं जिले में पुलिस विभाग ही रिश्वतखोरी करने में लगा है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना में आया है. रबूपुरा थान में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने कबाड़ी से एक लाख रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में कॉन्स्टेबल बर्खास्त कर दिया गया है.
रबूपुरा थाने में तैनात था हेड कांस्टेबल
दरअसल, कबाड़ी और कांस्टेबल की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. वरिष्ठ उप-निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक वायरल प्रार्थना पत्र के आधार पर रबूपुरा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अंकित बालियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वायरल ऑडियो में रबूपुरा कस्बे के निवासी वसीम कबाड़ी ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल अंकित बालियान व्हाट्सऐप कॉल करके उससे 1 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है.
पीड़ित को गोली मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकिंडी थी
इसके साथ ही मांग पूरी ने होने पर पैर में गोली मारकर जेल भेजने की धमकी भी दी थी. पीड़ित ने इस बाबत पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. अब कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त करने के साथ रबूपुरा थाने में तैनात उप निरीक्षक विमलेश को भी निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में रबूपुरा थाना प्रभारी की भूमिका भी पाई गई है. प्रारंभिक विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
बता दें, कमिश्नरी में इससे पूर्व भी रिश्वत लेने के मामले में कई पुलिसकर्मी पकड़े जा चुके हैं.
हाल में ही ग्रेटर नोएडा के जारचा में सब इंस्पेक्टर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार था. इसके अलावा थाना ईकोटेक वन में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह द्वारा चार लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था.