ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के जगत फार्म व्यापारियों ने पुलिस के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में व्यापारियों ने पुलिस को जगत फार्म बाजार में रेड़ी और ठेले वालों के अवैध कब्जें को लेकर जानकारी दी गई। ये मीटिंग ग्रेटर नोएडा एसीपी पवन कुमार (थाना प्रभारी बीटा 2) और विद्युत गोयल ( चौकी इंचार्ज) की मौजूदगी में हुई।

इस समस्याओं को लेकर पहुंचें व्यापारी

व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने कहा कि ग्रेटर नोएडा का मुख्य बाजार जगत फार्म मार्केट है। इस बाजार में रेड़ी व ठेली वालों ने पूरी तरह से कब्जा किया हुआ है, जिसके कारण आने वाले ग्राहकों को अपनी कार खड़ी करने की जगह नहीं मिलती है। साथ ही जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे बाजार में ग्राहक नहीं आता एवं लोगों का व्यापार नहीं चल रहा है।

महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार

इसी के साथ ही व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि बाजार में आने वाली महिला ग्राहक के साथ ये लोग भद्दे- भद्दे कमेंट करते हैं। उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। जगत फार्म पुलिस चौकी में स्टाफ की कमीं है, जिससे सही तरीके से गस्त नहीं हो पाती। व्यापारियों ने इसको बढ़ाने की भी मांग की।

ये लोग रहे मौजूद

इस मीटिंग में व्यापार मंडल जगत फार्म अध्यक्ष मनजीत सिंह, मुकेश जैन, मीनाक्षी, हरेन्द्र भाटी, मुकुल गोयल, अजय अग्रवाल, राजीव कुमार, डॉ सुकेंद्र यादव, उमेश कुमार, मोनू अग्रवाल, तरंग तायल, शुभम् गोयल, रुद्राक्ष कुमार और कई लोग मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version