Greater Noida: हर बच्चे में वैज्ञानिक की प्रतिभा छिपी है, अगर जरूरत है तो उस प्रतिभा को लोगों के सामने लाने की। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जेवर प्रज्ञान स्कूल के 20वें स्थापना दिवस पर पहुंचे। जहां वो स्कूल के बच्चों की प्रतिभा देख हैरान हो गये। जेवर विधायक बच्चों की प्रतिभा देख बोले “हर बच्चे में एक वैज्ञानिक प्रतिभा छुपी है, इसलिए हमें बच्चों की नवाचारी सोच और प्रतिभा को नजर-अंदाज नहीं करना चाहिए।

बच्चों की छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ाने की जरूरत: विधायक

इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने विधायक धीरेंद्र सिंह के सामने अपने प्रतिभा की प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रदर्शनी देख विधायक भी रुके और बोल पड़े कि ये भविष्य के वैज्ञानिक हैं। इनकी प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं कर सकते, अगर कुछ जरूरत है तो इन बच्चों की प्रतिभा सबके सामने लाने की। उन्होंने कहा इस तरीके की प्रदर्शनी को बढ़ावा देने से पढ़ने वाले बच्चों में वैज्ञानिक सोच बढ़ती है, जिससे आगे चलकर, देश के लिए ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक तैयार किए जा सकें।

कार्यक्रम में ये लोग भी रहे मौजूद

इस मौके पर किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी, एसीपी जेवर रुद्र प्रताप सिंह, जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह चौहान, पूर्व एबीएसए जेवर सुनील दत्त मुद्गल, शारदा यूनिवर्सिटी में रिसर्च विभाग के डीन भुवनेश कुमार, आरती पोल काचरूआदि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version