Greater Noida West: समस्याओं के शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डरों का मनमाना रवैया जारी है। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी में समस्या बनी रहती है। ताजा मामला सेक्टर-16C में स्थित महागुन मायवुड्स सोसायटी का है। जहां पिछले दो महीने से यहां काम करने वाले कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है। जिससे नाराज सफाई कर्मचारियों ने काम रोक दिया है। कर्मचारियों के आरोप है कि “ना तो मेंटिनेंस विभाग उन्हें वेतन दे रहा है, ना ही पूछे जाने पर कोई जवाब मिल रहा है। हम अपना घर कैसे चलाएं”

‘हर महीने बनी रहती है ऐसी समस्या’

काम रोककर सोसायटी में बैठी एक महिला कर्मचारी ने बताया कि पिछले दो महीने से उनका वेतन नहीं आया, हम पिछले दो महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। जब हम पूछने जाते हैं कि सैलरी क्यों नहीं दी जा रही, तो मेंटिनेंस विभाग इसका कोई जवाब नहीं देता है। एक महिला कर्मचारी ने बताया ”हमें 9 हजार रूपये वेतन यहां से मिलता है, जिसमें हम अपना घर चलाते हैं। मेरा परिवार यहां किराए पर रहता है। आए दिन कुछ महीनों में ये लगा रहता है, हमें वेतन नहीं मिलता तो हम किराया भी नहीं चुका पाते। हमारा माकान मालिक भी अब हमें किराए के लिए धमकाने लगा है। एक तो हमारी सैलरी कम, दूसरा अगर समय से ना मिले तो उस वेतन का हम क्या करें”।

कहां जा रहा मेंटिनेंस का पैसा?

सफाई कर्मियों के हड़ताल से सोसायटी निवासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से सोसायटी में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। सोसायटी निवासियों का कहना है कि बिल्डर मेंटिनेंस के नाम पर महीने पैसे वसूल रहा है, तो कर्मचारियों को वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version