Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने सगे भाई की महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो रोज घर में शराब पीकर आता था। इस बात से नाराज आरोपी भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसे शराब पिलाई, फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। इस घटना में जारचा थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने हत्या का खुलासा सीसीटीवी के मदद से की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई थी। जब सीसीटीवी की गंभीरता से छानबीन की तो पता चला कि आए दिन दोनों भाइयों के बीच मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार हत्या के बाद आरोपी इसे घटना साबित करने के फिराक में थे। लेकिन जब गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि हत्या उसी के भाई ने की थी। हत्या करने से पहले मृतक को उसके छोटे भाई ने शराब भी पिलाई भी बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया।

क्या है पूरा मामला

एक तरफ जहां भाई अपने भाई के लिए जान दे देता है लेकिन बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में रहने बंटी ने अपने भाई की हत्या कर दी। हत्या की वजह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। वजह महज इतनी सी थी कि उसका भाई आए दिन शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज करता था। रोज-रोज के झगड़ा से तंग आकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को घर से अपने मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले गया और अपने दोस्तों के साथ बैठकर उसको दारू पिलाई। फिर गमछे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। रविवार को जारचा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव नहर में पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव नहर में पड़ा है और बाइक भी पास में पड़ी है। पुलिस ने देखा की बाइक जिस पर नंबर नहीं था, पुलिस में चेचिस नंबर के आधार पर मृतक युवक की पहचान की। मृतक की पहचान आशुतोष चौहान के रूप में हुई। जिसके बाद सर्विलांस की मदद से मृतक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जब पुलिस ने कड़ाई से आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। जारचा थाना पुलिस ने महज 8 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version