Greater Noida: बारिश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी है. शुक्रवार रात को हुई बारिश के कारण कई जगहों पर सड़क पर पानी भर गया. रोड पर नाली का पानी आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

घर से निकलना मुश्किल

शुक्रवार रात को यहां बारिश के साथ ओले भी गिरे. हल्की बारिश से तिलपता गांव की सड़क पर पानी भर गया. लोग रोड पर भरे दूषित पानी से होकर गुजरने को मजबूर हुए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर अक्सर ऐसा हाल हो जाता है. इसकी शिकायत कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.

करंट लगने से गोवंश की मौत

वहीं, एनपीसीएल के लोहे के पोल में करंट उतरने से कासना में दो गोवंश की मौत हो गई. दनकौर के अमरपुर गांव में भी एक गोवंश की मौत होने की खबर है. गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने एनपीसीएल पर कई गंभीर आरोप लगाए. घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और कानून के मुताबिक कार्रवाई की. 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version