Noida: शनिवार दोपहर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

इससे पहले शनिवार की सुबह पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाया गया. जहां पर उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. कांग्रेस ऑफिस के उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई, निगमबोध घाट पर पहुंची. जहां पर वो पंचतत्व में विलीन हो गए.

गुरुवार को दिल्ली एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली थी. वह 92 साल के थे. उनके निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता मनमोहन सिंह के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

2004 से लेकर 2014 तक लगातार दस साल तक वह प्रधानमंत्री रहे. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री, वित्त मंत्री के सलाहकार, प्रधानमंत्री के सलाहकार, आरबीआई के गवर्नर समेत कई पदों पर रहकर देश की सेवा की. भारत में आर्थिक तरक्की के रास्ते उन्हीं के द्वार 1991 में लिए गए फैसलों से खुले. हालांकि उस समय उस फैसले का काफी विरोध हुआ था.  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version