Greater Noida: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. सात चरणों में इस बार वोटिंग की जाएगी. गौतमबुद्धनगर में दूसरे चरण में मतदान होगा. ऐसे में पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है. सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि देशवासी अपने मत का प्रयोग जरूर करें और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाए.
सुर्खियों में सीमा हैदर
दरअसल, पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. सचिन के प्यार में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आईं है. जिसके बाद से हर जगह बस वही छाई हुईं है. इसी दौरान एक बार फिर से सीमा हैदर चर्चाओं का विषय बनी हुईं है. सीमा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रखी है.
सीमा हैदर ने की अपील
इस वीडियो में सीमा हैदर कहती है जैसा की आप सभी को मालूम है कि आने वाले कुछ दिनों में हमारे देश में चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव भारत देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाए जाते हैं. इसलिए हमें बहुत ज्यादा खुशी है कि इस चुनाव में हमारे घर के देश के और हमारे गांव के और हमारे समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग लें और अधिक से अधिकर मतदान करें ताकि हमारे भारत देश के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.
बता दें कि, 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार देश में सात चरणों में मतदान होंगे. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट भी आ जाएगा.