Greater Noida: कर्ज से बचने के लिए सुरजपुर थाना के एक युवक ने पुलिस को गुमराह किया और झूठी सूचना दी। जांच पड़ताल में खुलासा हुआ तो पुलिस ने गलत सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की इस साजिश में पत्नी भी शामिल थी।

भाई ने डायल 112 पर दी सूचना


नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल के अनुसार, दादरी क्षेत्र के म्यू सेक्टर -2 निवासी नितिन राघव गुरुवार को डायल 112 पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी गयी कि उनका भाई विकास राघव (28) नौकरी के लिए सैक्टर 142 के लिए जा रहा था। इसी दौरान अल्फा -1 मैट्रो एटीएम पर पैसे निकालने के बाद कुछ लोगो ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। यह बात विकास ने मुझे फोन कर बताई। इसके बाद विकास का फोन लगातार बंद आ रहा है।

फोन के लोकेशन से पता चला


सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विकास की आखिरी लोकेशन जैतपुर चौकी क्षेत्र जुनपत थाना क्षेत्र सूरजुपर के पास होना पायी गयी। इसके बाद थाना सूरजपुर पुलिस व सर्विलांस टीम की मदद से विकास को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद विकास से गहनता से पूछताछ की गयी तो यह पता चला कि उसके ऊपर काफी लोगों का 8 लाख रुपये कर्ज है। इस कर्जे की मांग से बचने के लिए विकास ने चाकू मारकर लूट होने एवं अपहरण होने की कहानी झूठी कहानी गढ़ी।

पत्नी ने भी पुलिस को किया गुमराह


विकास की पत्नी से भी पूछताछ की गयी तो उसने घटनाक्रम से अनभिज्ञता जतायी। लेकिन बाद में सघन पूछताछ में स्वीकार किया कि विकास पर काफी कर्जा है, उसने कर्जा देने से बचने के लिए यह कहानी रची थी। जिसके बारे में उसे जानकारी थी, लेकिन पति विकास के दबाव के कारण चुप रही।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version