Noida: जिले में लोकभा चुनाव 2024 निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक सिमरनदीप सिंह ने गुरुवार कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कंट्रोल रूम, सी-विजिल, एमसीएमसी मॉनिटरिंग सेल एवं नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक द्वारा न्यूज चैनल, सोशल मीडिया, सी-विजिल ऐप आदि की जा रही मॉनिटरिंग के संबंध में एमसीएमसी/कंट्रोल रूम कार्यालय की मॉनिटरिंग टीम से बातचीत करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

सी-विजिल ऐप से मिल रही शिकायतों का तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश


सिमरनदीप सिंह सी-विजिल ऐप पर आ रही शिकायतों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि 100 मिनट के अंदर सी-विजिल ऐप पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी मॉनिटरिंग सेल एवं सी-विजिल टीम को निर्देश दिए की निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप टीम के सभी सदस्य काम करें।

नामांकन कक्ष का भी किया निरीक्षण


सामान्य प्रेक्षक द्वारा नामांकन कक्ष संख्या-105 का भी निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अब तक हुए नामांकन के संबंध में सामान्य प्रेक्षक को विस्तार से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, अनुज नेहरा, लाइजन अधिकारी उत्सव शर्मा एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version