Greater Noida: दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी में रविवार को ‘विंटर कार्निवाल’ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या पूनम दुआ के मार्गदर्शन में इस कार्निवल की थीम ‘वैलनेस फिएस्टा’ रखी गई। कार्निवाल का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ स्वस्थ रहने तथा जीवन शैली को संतुलित रखना था। इस कार्निवल में मुख्य अतिथि प्रो. ईश्वर सिंह, हंसराज कॉलेज, दिल्ली रहे।

स्कूल में लगाए स्टाल

जागृति समाज, राधिका राव, उपाध्यक्षा लक्ष्मी राव, सचिव पूनम अग्रवाल ने भी इस कार्निवल में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यार्थियों और उनके परिवार के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए, जिसमें स्वस्थ और देसी खाने के साथ-साथ हेल्दी ड्रिंक्स, फास्ट फूड, आइसक्रीम, विभिन्न प्रकार की चाट, पाव-भाजी आदि के स्टॉल थे। साथ ही प्रकृति के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न पौधों के भी स्टॉल लगाए गए, जिसका उद्देश्य प्रकृति की ओर मुड़ना तथा पेड़-पौधों को अपना दोस्त बनना था।

दादी-नानी की रसोई में देसी खाने-सरसों का साग, मक्का-बाजरे की रोटी, छाज तथा गुड़ का प्रबंध किया गया। साथ ही हेल्दी ड्रिंक्स द्वारा बच्चों को हेल्दी रहने के टिप्स दिए गए। जलेबी, गुलाब जामुन‌ के साथ-साथ टिक्की, पापड़ी चाट, गोलगप्पे, बिरयानी, पाव-भाजी, भेलपुरी, मटर कुल्चा, चाइनीस फूड जैसे स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

टैलेंट शो में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

टैलेंट शो में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों जैसे बुल आई, हिट द पिरामिड, ट्राय योर लक, लकी 7, लकी पॉट, रिंग द आर्टिकल, शूट द बैलून, तीरंदाजी द्वारा विद्यार्थियों ने मेले में मौज-मस्ती की। विभिन्न झूलों का भी आनंद उठाया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी द्वारा इस मेले को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास अर्थात् उनकी सेहत के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों द्वारा उनके मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखने और साथ ही परीक्षाओं से पहले उनके तनाव को दूर करना था। प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने कार्निवल की सफलता पर विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ को बधाई दी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version