Greater Noida: अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण के खिलाफ यमुना प्राधिकरण ने भी मुहिम छेड़ दी है। यमुना प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है।
यमुना प्राधिकरण की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अलीगढ़ जिले के टप्पल तहसील में इलाके में 7 अलग-अलग जगहों पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। टीम ने इस कार्रवाई से 117995 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 236 करोड़ बताई जा रही है। भूमाफिया बिना अनुमति के कॉलोनियों को विकसित कर रहे थे। बता दें कि एयरपोर्ट निर्माण के दौरान भू माफिया लगातार जेवर इलाके में अवैध कालोनी काट रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version