https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Pakistan से UAE ने काटी कन्नी, PSL के बाकी मैच दुबई में कराने से किया साफ इंकार, पढ़ें

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे हुए मैचों को दुबई में शिफ्ट करने का निर्णय लिया था. लेकिन अब UAE ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दे दिया है. UAE ने पाकिस्तान सुपर लीग की मेजबानी से साफ इनकार कर दिया है. जिसके बाद अब साफ हो गया है कि PSL के बाकी मैच दुबई में नहीं खेले जाएंगे.

8 मई को आपातकालीन बैठक में हुआ निर्णय

वहीं इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 8 मई, 2025 को आपातकालीन बैठक के बाद लीग को दुबई में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया था. इस बैठक में फ्रेंचाइजी मालिक और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. PCB ने ये फैसला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम सहित कई पाकिस्तानी शहरों पर हुए भारतीय ड्रोन हमलों के बाद लिया था. भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या PCB ने इतना बड़ा निर्णय UAE से बात किए बिना ही ले लिया था?


पाकिस्तान छोड़ने की फिराक में कुछ खिलाड़ी 

इससे पहले PCB ने बचे हुए मैचों को कराची में शिफ्ट करने का निर्णय किया था, लेकिन विदेशी खिलाड़ी भारत की जवाबी कार्रवाई के कारण पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे. जिसके कारण PCB, PSL के बाकी 8 मैच दुबई में कराना चाहती थी. इसमें रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले मैच शामिल हैं. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों, खासकर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. PCB इस वजह से भी डरा हुआ है, क्योंकि कुछ खिलाड़ी देश छोड़ने की योजना बना रहे हैं.


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *