ग्रेनो में इंटर छात्र की कार पर हमला, दबंगों ने की जमकर फायरिंग, इलाके में फैली दहशत
किसान नेता बलराज भाटी का पोता प्रियांशु भाटी पर हमला
- Omprakash Singh
- 24 Nov, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में दबंगई का मामला सामने आया है। जहां इंटर के छात्र की कार पर दूसरे गुट के छात्रों ने हमला कर दिया। बीच सड़क पर हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। हमलावरों ने कार में तोड़फोड़ करने के साथ धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही किसान नेता बलराज भाटी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर किसान नेता वापस लौट गए। वहीं, मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
किसान नेता के पोता पर हमला
जानकारी के अनुसार, कसाना क्षेत्र के कैमराला गांव निवासी किसान नेता बलराज भाटी का पोता प्रियांशु भाटी कक्षा 12वीं में पढ़ता है और सेक्टर ओमिक्रोन-1 स्थित एक कोचिंग में जाता है। प्रियांशु शुक्रवार को अपने सहपाठी दक्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते शनिवार देर शाम दक्ष ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर प्रियांशु की कार पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गोली चलाई और पथराव भी किया, जिससे 3 कार के शीशे चकनाचूर हो गए। गोली चलने के बाद आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू
थाना कासना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में पुलिस टीम का गठन किया गया है। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







