महाकुंभ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित, स्नानार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी

- Nownoida editor1
- 15 Feb, 2025
Pryagraj: महाकुंभ में शनिवार और रविवार को भारी भीड़ त्रिवेणी संगम स्नान करने आएगी। जिसको देखते हुए शनिवार से लेकर रविवार तक के लिए मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। मेला क्षेत्र में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा सभी वाहनों को तय पार्किंग में खड़ा करके संगम तक जाना होगा।15 से 16 फरवरी तक वीकेंड के छुट्टी के चलते मेला क्षेत्र में ज्यादा भीड़ आने की संभावना के कारण मेला प्रशासन और पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वो वाहनों को पार्किंग में खड़ी करके ही संगम की तरफ स्नान करने जाएं।
स्नानार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी
इसके साथ ही स्नानार्थियों के लिए एडवाइजरी भी घोषित की गई है। स्नानार्थियों के सुविधा और आसान आवागमन के साथ सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में जोनल यातायात व्यवस्था लागू की गई है। जिसके तहत परेड क्षेत्र से संगम की तरफ आने वाले श्रद्धालु पार्किंग ने गाड़ी खड़ी करके त्रिवेणी संगम जाकर स्नान करेंगे। इसी तरह से झूंसी की तरफ से आने वाले स्नानार्थियों को झूंसी की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे. जबकि अरैल क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं स्नानार्थी अरैल की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे। इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन सिस्टम लागू किया गया है। जिससे महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओ स्नानार्थियों के लिए मेला पुलिस द्वारा जारी किए गए पास वाले वाहनों को भी निर्धारित पार्किंग स्थलों पर गाड़ियां खड़ी करके मेला में प्रवेश करना होगा। मेला क्षेत्र में इमरजेंसी सेवाओं और खाद्य व रसद के वाहनों के अलावा सभी तरह की गाड़ियों के चलाने पर रोक रहेगी। वहीं,
महाकुंभ में आज 33 लाख से अधिक स्नानार्थियों ने त्रिवेणी संगम और गंगा घाटों पर सुबह से अभी तक स्नान किया है।Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *