https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

महाकुंभ में भी फिर लगी भीषण आग, इस्कान शिविर का टेंट जलकर राख

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। चौथी बार महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 5 स्थित इस्कॉन के शिविर में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग को दमकल की गाड़ियों ने आग बुझा दिया है। आग से शिविर का टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। आग में किसी प्रकार की जनहानि की अभी तक सूचना नहीं है।
19 जनवरी को लगी आग में 170 कॉटेज जल गए थे

बता दें कि महाकुंभ में पहली बार आग 19 जनवरी की शाम को लगी थी। शास्त्री ब्रिज के नीचे सेक्टर नंबर 19 में गीता प्रेस के कैंप में भीषण आग लगी थी। जिसमें गीता प्रेस के 170 कॉटेज जल कर राख हो गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 45 दमकल की गाड़ियों ने आग को चारों तरफ से घेर कर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया था। इसके बाद मेला प्रशासन ज्यादा सजग हो गया था। आग खाना बनाते समय लगने की बात सामने आई थी, जिसके बाद मेले में अभियान चलाया गया और छोटे सिलेंडर जब्त किए गए थे।
30 जनवरी को 15 पंडाल जले थे
इसके बाद 25 जनवरी को मेला क्षेत्र की पार्किंग में आग लग गई थी।  जिससे पार्किंग में खड़ीं दो गाड़ियां जलकर खाक हो गई थीं। महाकुंभ के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया था कि आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है। इलेक्ट्रिक कार में आग लगी थी। इसके बाद थाेड़ी देर में दूसरी कार में भी आग फैल गई।  इसके बाद 30 जनवरी को महाकुंभ सेक्टर 22 में आग लग गई थी, जिसमें 15 पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू किया, जहां आग लगी, वहां कोई रह नहीं रहा था. लिहाजा किसी जनहानि नहीं हुई थी। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *