आसाराम का कट्टर अनुयायी मोस्ट वांटेड गोलू गिरफ्तार; आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वालों पर चुन-चुन कर करता था हमला

- Nownoida editor1
- 07 Mar, 2025
Noida: आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वालों पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी नोएडा में छिपा था। सूरत से आई क्राइम ब्रांच की टीम फरार आरोपी तामराज उर्फ ताम्रध्वज उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। नोएडा पुलिस ने रिमांड पर लेने की जानकारी होने से इनकार किया है। छह राज्य में से किसी पुलिस की ओर से इस मामले में संपर्क करने से भी मना किया है। सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के राजनाथगांव जिले के डोंगरियांव थाना क्षेत्र के बड़भूम गांव का तामराज रहने वाला है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए बना ईसाई
तामराज उर्फ ताम्रध्वज उर्फ गोलू आसाराम और नारायण साईं का कट्टर अनुयायी है। तामराज नौ मामलों में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों में वांटेड था। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी, जबकि हरियाणा पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।तामराज पर पर पानीपत सदर थाने में 2015 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें भी फरार है। आरोपी तामराज गिरफ्तारी से बचने के लिए धर्म परिवर्तन कर रह रहा था। ईसाई बनकर अपना नाम स्टीफन बन रख लिया था।
पूछताथ के बाद पुलिस कसेगी शिकंजा
बता दें कि तमराज से पूछताछ के बाद आसाराम व नारायण साईं के आपराधिक नेटवर्क पर शिकंजा कसेगी। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पुलिस को आसाराम और नारायण साईं के सिंडिकेट के अन्य अपराधों और सीक्रेट फंडिंग की भी जानकारी मिल सकती है। सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि छत्तीसगढ़ निवासी तमराज साहू एक गिरोह का नेतृत्व कर रहा था, जिसने आसाराम बापू मामले में मुख्य गवाहों पर हिंसक हमले किए थे। गैंग एसिड अटैक, चाकू घोंपने और गोलीबारी करने में माहिर था। साहू पहले पीड़ित के घर के पास किराए पर मकान लेता था, उनकी गतिविधियों पर नजर रखता और फिर भागने से पहले हमला कर देता था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *