https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

New AC rules in India: अब नहीं चलेगा AC मनमर्जी से: सरकार तय करेगी तापमान की सीमा, 20 से नीचे और 28 से ऊपर नहीं होगा टेम्परेचर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

देश में पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच अब एयर कंडीशनर (AC) चलाने के तरीके में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. केंद्र सरकार जल्द ही एक नया नियम लागू करने वाली है, जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति अपने AC को 20 डिग्री सेल्सियस से कम या 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पर सेट नहीं कर सकेगा.

घर, ऑफिस और गाड़ी—तीनों में लागू होगा नियम

यह नया नियम सिर्फ घरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और वाहनों में भी इसे अनिवार्य किया जाएगा. यानी आप ऑफिस में बैठकर भी एसी को 18 डिग्री पर नहीं चला सकेंगे और गाड़ी में भी ठंडक की लिमिट 20 डिग्री से नीचे नहीं जा पाएगी.

ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण मकसद

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य बिजली की खपत को कम करना और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना है. जितना ठंडा AC चलता है, उतनी ही ज्यादा बिजली की खपत होती है, जिससे ना सिर्फ बिजली बिल बढ़ता है, बल्कि पर्यावरण पर भी असर पड़ता है.

दूसरे देशों से ली प्रेरणा

खट्टर ने बताया कि जापान और इटली जैसे कई देशों में यह नीति पहले से लागू है. जापान में एसी का तापमान 26 डिग्री से कम नहीं किया जा सकता, वहीं इटली में यह सीमा 23 डिग्री है. भारत अब इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है ताकि जलवायु परिवर्तन की चुनौती से बेहतर तरीके से निपटा जा सके.

नए AC में होंगे सीमित टेम्परेचर फीचर

सरकार की यह गाइडलाइन AC कंपनियों पर भी लागू होगी. आने वाले समय में बाजार में जो नए एसी मॉडल आएंगे, उनमें तापमान की सीमा पहले से सेट होगी. यानी उपभोक्ता 20 डिग्री से नीचे की कूलिंग या 28 डिग्री से ऊपर की हीटिंग का चुनाव नहीं कर पाएंगे.

2047 के विजन का हिस्सा है यह पहल

यह फैसला मोदी सरकार के 2047 के ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के विजन का हिस्सा है. सरकार का मानना है कि छोटे-छोटे बदलावों से बड़ी बचत संभव है और देश की ऊर्जा जरूरतों को संतुलित किया जा सकता है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *