Vande Bharat की रफ्तार अब पूर्वांचल से बिहार तक, इस रूट पर 20 जून से दौड़ेगी हाईटेक ट्रेन

- Rishabh Chhabra
- 18 Jun, 2025
पूर्वांचल और बिहार के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल दो दिन बाद यानी 20 जून 2025 से गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नई वंदे भारत ट्रेन को पाटलिपुत्र जंक्शन से हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का मार्ग बेतिया होते हुए गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक रहेगा और इसका संचालन भारतीय रेलवे के द्वारा नियमित रूप से किया जाएगा।
रेलवे ने सफल संचालन को कसी कमर
भारतीय रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन के सफल संचालन के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। इस रूट पर ट्रेन के नियमित परिचालन से पहले ट्रायल की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। गोरखपुर रेलवे यार्ड में ट्रेन का रैक पहले ही पहुंच चुका है, जहां इसे ट्रायल रन के लिए रखा गया है। साथ ही गोरखपुर स्टेशन और अन्य स्टॉपेज पर भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
ट्रेन का शेड्यूल क्या होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी। इस तरह यह ट्रेन सिर्फ 7 घंटे में गोरखपुर से पटना का सफर तय करेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन पाटलिपुत्र से दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर रात 9:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह शेड्यूल यात्रियों के समय की बचत के साथ-साथ सफर को भी बेहद सुविधाजनक बनाएगा।
किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?
गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत ट्रेन के कुल पांच स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं। इनमें कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। यह ठहराव क्षेत्रीय यात्रियों की सुविधा के हिसाब से तय किए गए हैं, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
क्या होंगी सुविधाएं?
इस वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे— जिनमें एक एग्जीक्यूटिव कोच और सात चेयरकार कोच शामिल हैं। ट्रेन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें जीपीएस बेस्ड सूचना प्रणाली, स्वचालित दरवाजे, आरामदायक सीटें और हाईस्पीड वाई-फाई जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। सुरक्षा के लिहाज से भी ट्रेन में कई महत्वपूर्ण इंतजाम किए गए हैं।
लंबे समय से उठ रही थी मांग
गोरखपुर और पटना जैसे दो बड़े शहरों को जोड़ने वाली इस ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। यात्री लंबे समय से एक तेज, आरामदायक और भरोसेमंद परिवहन विकल्प चाहते थे। अब वंदे भारत के जरिए यह मांग पूरी हो रही है, जो न केवल समय की बचत करेगी बल्कि यात्रियों को प्रीमियम अनुभव भी प्रदान करेगी।
यह पहल पूर्वांचल और बिहार के बीच न केवल कनेक्टिविटी बढ़ाएगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी नई गति देगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *