Sonam से भी दो कदम आगे निकली रीना, कारनामा जान आप भी रह जाएंगे दंग!

- Rishabh Chhabra
- 21 Jun, 2025
इस वक्त राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड से पूरा देश सहमा है। दोनों की बीवियों ने प्रेमियों की खातिर पतियों को ही मार डाला। वो भी इतनी बेरहमी से कि जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला उत्तराखंड के कोटद्वार से सामने आया है। जहां कलयुगी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को बेरहमी से मार डाला। पुलिस ने ऐसे पूरे हत्याकांड का खुलासा किया।
उत्तराखंड के कोटद्वार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया। यह मामला सोनम रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड की ही तरह बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी रीना सिंधु और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
3 करोड़ की प्रॉपर्टी बनी मौत की वजह
कुछ दिन पहले कोटद्वार में रविंद्र कुमार नामक शख्स का शव मिला था। रविंद्र यूपी के मुरादाबाद में रह रहे थे। पुलिस ने जांच शुरू की तो पत्नी की करतूत सामने आई। पचा चला पत्नी रीना सिंधु ने प्रॉपर्टी और खुद के अन्य व्यक्ति पारितोष से अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या कर दी थी। फिर लाश को कोटद्वार के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर जांच करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि रीना सिंधु की मुलाकात परितोष नाम के व्यक्ति से फिजियोथेरेपी के दौरान हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसी बीच रविंद्र भारी कर्ज में डूब गए और मकान बेचना चाहते थे, लेकिन रीना इसके खिलाफ थी। दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।
प्रेमी से संबंध, फिर साजिश
रविंद्र की उम्र 56 वर्ष उम्र थी, वहीं रीना सिंधु की उम्र 36 के करीब है। रविंद्र पहले उत्तराखंड के डोईवाला में किराए पर रहता था। वहीं, पर रविंद्र की मुलाकात रीना से हुई। इसके बाद 2011 में रविंद्र ने रीना से शादी कर ली। रीना और रविंद्र के दो बच्चे भी हैं। इसी बीच रविंद्र ने दिल्ली के रजोकरी में पुश्तैनी जमीन बेचकर मुरादाबाद में एक तीन मंजिला घर खरीद लिया, जिसकी कीमत 3 करोड़ के आसपास थी। यह मकान मुरादाबाद के राम गंगा विहार में सोनकपुर स्टेडियम के पास स्थित है। यह पूरा इलाका पॉश है। यहां से लाखों रुपए का किराया मृतक के पास आता था।
पड़ोसियों ने क्या बताया?
पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी लंबे समय से किराए के मकान में रह रहे थे और उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। वहीं, एक व्यक्ति बार-बार घर आता था और खुद को महिला का रिश्तेदार बताता था। फिलहाल, मृतक के परिवार में कोहराम बचा हुआ है। पुलिस ने हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *