बड़ी आतंकी साजिश नाकाम; पांच आतंकी गिरफ्तार, केमिकल और हथियारों का जखीरा बरामद
- Shiv Kumar
- 11 Sep, 2025
Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली-एनसीआर में संभावित बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। इस ऑपरेशन में अब तक पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से विस्फोटक बनाने का सामान, रासायनिक पदार्थ, हथियार और दिल्ली के नक्शे बरामद किए गए हैं।
दिल्ली, रांची और मध्य प्रदेश में कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से दो दिल्ली से, दो झारखंड के रांची से और एक मध्य प्रदेश से दबोचा गया है। छापेमारी के दौरान कई और लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि जांच आगे बढ़ने पर गिरफ्तारियों की संख्या और बढ़ सकती है।
रांची से पकड़े गए दो आतंकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रांची के इस्लामनगर इलाके से दो संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश और आफताब को गिरफ्तार किया गया। अशहर दानिश, बोकारो जिले का निवासी है। उसे रांची के तबारक लॉज से हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया। आफताब, मुंबई का रहने वाला है और उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। दोनों पर आईएसआईएस के स्लीपर सेल से जुड़े होने और रासायनिक हथियार बनाने की साजिश में शामिल होने का आरोप है।
केमिकल और हथियार बरामद
अशहर दानिश के पास से हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर समेत कई रासायनिक पदार्थ बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने एक पिस्तौल, डिजिटल डिवाइस और दिल्ली के कुछ संवेदनशील इलाकों के नक्शे भी जब्त किए। सूफियान और आफताब के ठिकानों से भी हथियार और आईईडी बनाने का सामान मिला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बड़े पैमाने पर हमला करने की योजना बना रहा था।
देशभर में 12 ठिकानों पर छापेमारी
इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली, झारखंड, मुंबई और मध्य प्रदेश सहित देशभर में 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के विदेशी संगठनों से कनेक्शन की पड़ताल कर रही हैं। जांच का फोकस पाकिस्तानी आतंकी नेटवर्क और आईएसआई से संभावित संबंधों पर है। पुलिस का मानना है कि अशहर दानिश इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड है। उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है, जो इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में मदद करेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







