https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Live; आम बजट 2025, मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 12 लाख तक अब कोई भी टैक्स नहीं

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

कैबिनेट ने बजट 2025 को मंजूरी दे दी है। मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज पेश कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 8वीं बार बजट पेश कर रही हैं। जिसमें आम लोगों के प्रावधानों को लेकर चर्चा गर्म है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की संख्या एक करोड़ है और इनसे 5.7 करोड़ लोग जुड़े हैं। जो भारत को दुनिया में मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में मददगार है। MSME 45 फीसदी निर्यात में हिस्सेदारी रखते हैं। MSME के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा। MSME वर्गीकरण के लिए निवेश की सीमा 2.5 गुना बढ़ेगी। टर्नओवर सीमा दो गुना की जाएगी। वहीं, सूक्ष्म उद्यमों के लिए कस्टमाइज्ड क्रेडिट जारी होंगे, जिनकी सीमा पांच लाख रुपये होगी। पहले वर्ष ऐसे 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। पहली बार उद्यमी बनने वालों को दो करोड़ रुपये का टर्म लोन दिया जाएगा। पांच लाख महिलाएं और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के दायरे में आएंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है। यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है। इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना था। स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं, 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी। साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्‍स होगा. वहीं 8-12 लाख की आय पर 10 आयकर होगा। 4 से 8 लाख की आय पर 5 फीसदी टैक्स होगा।

बजट गरीबयुवाओं पर फोकस
वित्त मंत्री ने भाषण में कहा कि यह बजट गरीब, युवाओं पर फोकस है। देश के लोगों को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान, स्वास्थ्य रोजगार पर है। SME सेक्टर में सरकार का फोकस है। यह विकसित भारत के संकल्प का बजट है। कृषि, निवेश पर हमारी सरकार का जोर है। उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती इकॉनमी है। सीतारमण ने PM धनधान्य कृषि योजना का ऐलान। कहा इससे करोड़ों किसानों को फायदा मिलेगा. 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस होगा।

25,000 करोड़ का मैरिटाइम डेवलपमेंट फंड बनाएंगे.

'इंश्योरेंस सेक्टर में FDI लिमिट बढ़ाकर 100%.

मिथलांचल रीजन के लिए सिंचाई स्कीम का ऐलान.

 टूरिज्म साइट्स बनाने पर सरकार का जोर.

राज्यों से मिलकर 50 टूरिज्म साइट्स बनाएंगे.

कैंसर से जुड़ी दवाएं सस्ती की जाएंगी.

मेडिकल उपकरण सस्ते किए जाएंगे.

जीवन रक्षक दवाओं पर 36 फीसदी की छूट.

मिडिल क्लास के लिए बजट में बहुत बड़ा ऐलान.

12 लाख तक अब कोई भी टैक्स नहीं.

ITR फाइल करने की सीमा 2 से 4 साल की गई.

बुजुर्गों के लिये TDS और TCS में कमी का ऐलान.

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए वित्त मंत्री का ऐलान.

LED, LCD टीवी के दाम सस्ते होंगे.

EV बैटरी पर छूट का किया वित्त मंत्री ने ऐलान.

बड़े टीवी सेट सस्ते होंगे.

चमड़े के सामान सस्ते होंगे.

चमड़े से आयात शुल्क हटाया गया.

मोबाइल की बैटरी सस्ती होगी.

मोबाइल फोन सस्ते होंगे.

इलेक्ट्रानिक गाड़ियां सस्ती होंगी.

भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे.

बुनकरों के बनाए कपड़े सस्ते किए जाएंगे.

82 सामानों से सेस को हटाया गया.

दलहन में आत्मनिर्भरता पर फोकस.

किसानों के पास और उपजाने का सामर्थ्य.

सरकार तूर, उरद पर करेगी अब फोकस.

सब्जी-फल की मांग लगातार बढ़ रही.

आर्थिक गतिविधियों में 70 फीसदी महिलाएं.

बिहार मखाना बोर्ड की स्थापना होगी.

बोर्ड मखाना किसानों की मदद करेगा.

राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन शुरू होगा.

बीजों की 100 से अधिक किस्में होंगी उपलब्ध.

सतत मछली पकड़ने को बढ़ावा दिया जाएगा.

मत्स्य उद्योग में भारत दूसरे नंबर पर है.

 समुद्री खाद्य का मूल्य 60 हजार करोड़ है.

कपास उत्पादकता को बढ़ावा दिया जाएगा.

किसानों की आमदनी बढ़ाने को मदद मिलेगी.

किसान क्रेडिट कार्ड से अधिक ऋण मिलेगा.

लोन 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी जाएगी'

असम में यूरिया संयंत्र की स्थापना होगी'

NCDC को सहायता दी जाएगी- वित्त मंत्री

सहकारी समीतियों के माध्यम से देंगे सहायता.

भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाएंगे.

ग्लोबल हब के लिए योजना शुरू की जाएगी.

इकोसिस्टम के विकास पर जोर होगा.

हाई क्वालिटी पर्यावरण अनूकूल खिलौने बनेंगे.

कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा.

युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए काम.

5 सालों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित होंगी.

'सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर बनेंगे.

'अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में बनेंगे सेंटर.

बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सुविधा.

ये पटना और बिहटा के अलावा होंगे.

वित्त मंत्री ने कहा हमारा फोकस.

GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति.

वित्त मंत्री ने कहा हमारा फोकस 'GYAN' पर है.

GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति

10 साल में 120 नए एयरपोर्ट बनेंगे.

तीन नए बिजली रिएक्टर बनेंगे.

परमाणु बिजली के लिए 20 हजार करोड़ का बजट.

बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे.

वित्त वर्ष में 200 डे केयर कैंसर केंद्र खुलेंगे.

गिग वर्कर्स का श्रम पोर्टल पर आईडी कार्ड बनेगा.

भारतीय भाषा पुस्तक योजना लाएंगे.

राज्यों को डेढ़ लाख करोड़ तक ब्याज मुक्त लोन.

भारत में ग्लोबल टॉय सेंटर स्थापित किया जाएगा.

IIT की क्षमता में विस्तार किया जाएगा.

'सभी माध्यमिक स्कूलों में ब्रॉड बैंड सुविधा होगी.

'विकास की यात्रा के लिए हमारे चार पावर इंजन हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *