Noida में अब Airport तक होगी जाम फ्री सड़क, ऐसे भर सकेंगे आप भी रफ्तार, पढ़ें एक क्लिक में
दिल्ली-एनसीआर समेत आगरा, मथुरा, अलीगढ़ के लोगों के लिए राहत वाली खबर सामने आई है. इसके चलते नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को आसानी हो जाएगी.
- Rishabh Chhabra
- 07 Mar, 2025
दिल्ली-एनसीआर समेत आगरा, मथुरा, अलीगढ़ के लोगों के लिए राहत वाली खबर सामने आई है. इसके चलते नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को आसानी हो जाएगी. इसके लिए टर्मिनल यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से जोड़ दिया गया है. इसके अलावा गोल चक्कर का काम भी तकरीबन पूरा हो गया है. अब केवल इंतजार है तो बस इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने का. इस इंतजार के खत्म होते ही सड़क को भी आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे जरिए लोग सीधे टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे.
सीएम योगी करेंगे उड़ान की तारीख का ऐलान!
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होने के लिए तारीख का इंतजार हो रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि 10 मार्च को होने वाली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद से ही एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे. एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जोड़ दिया गया है. इसको लेकर दायनपुर गांव के पास आठ लूप का इंटरचेंज बनाया गया है.
टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क का काम पूरा
यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से एयरपोर्ट के टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था, जो अब पूरा हो गया है. इंटरचेंज और टर्मिनल को कनेक्ट करने वाली सड़क पर एक गोल चक्कर का भी निर्माण किया गया है, जिसका काम तकरीबन पूरा हो चुका है. इसको अभी डेकोरेट किया जा रहा है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर रनवे और विमान खड़े होने के लिए नौ स्टैंड तैयार कर दिए गए हैं.
रनवे से लेकर आइसोलेटेड पार्किंग की गई तैयार
यमुना प्राधिकरण के सीईओ के अनुसार एयरपोर्ट के कार्गो हब, एटीसी, वॉच टॉवर, ट्रेनिंग रुम, निकास के लिए सड़क, कैश गेट, अन्य उपकरण लगा दिए गए हैं. इसके साथ ही आईपी पब्लिकेशन, समानांतर टैक्सी-वे, प्रवेश निवास टैक्सी-वे, आइसोलेटेड पार्किंग तैयार कर दी गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







