नोएडा में अचानक कार में लगी आग, पेंट कारोबारी की जिंदा जलकर मौत
- Omprakash Singh
- 17 Dec, 2025
Noida: नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरखा गांव के पास एफएनजी सर्विस रोड पर सोमवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार सवार पेंट व्यवसायी की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने एक फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि आग खड़ी कार में या चलती कार में लगी ।
आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में रहते थे राजकुमार
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी निवासी राजकुमार सिंघल के रूप में हुई है। वह ग्रेटर नोएडा के यूसुफपुर गांव में पेंट बेचने का व्यवसाय करते थे और सोमवार रात अपनी कार से पर्थला चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वह समय रहते कार से बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों ने जलती कार देख पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। आग बुझाने के बाद कार के अंदर से शव बरामद किया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है और मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका है कि कार के भीतर पेंट या ज्वलनशील पदार्थ (थिनर) रखा हुआ था, जिससे आग ने तेजी पकड़ ली। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है और पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







