India vs New Zealand Final: विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ये तीन अनोखे रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

- Nownoida editor2
- 08 Mar, 2025
Noida: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट
स्टेडियम में रविवार को होगा. इसमें भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा. भारत
को फाइनल तक पहुंचाने में विराट कोहली का रोल काफी महत्वपूर्ण रहा. पाकिस्तान के
खिलाफ चौका मारकर शतक पूरा करना और फिर सेमीफाइनल में मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ 84 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
रविवार को होने वाले फाइनल मैच में कोहली कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
विराट कोहली ने जिस तरह की पारी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली और मैन ऑफ
द मैच चुने गए उसी तरह की पारी की उम्मीद उनके फैन्स फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के
खिलाफ भी कर रहे हैं.
क्रिस गेल की इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट कोहली
इस मामले में अभी दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं. उन्होंने
चैंपियंस ट्रॉफी में 791 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 17 मैचों की 16 पारियों
में 746 रन बनाकर दूसरे नंबर हैं. इस मामले में वह क्रिस गेल से कुछ ही रन पीछे
हैं. फाइनल मैच में अगर कोहली 46 रन बना लेते हैं तो क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़कर
अपने नाम कर लेंगे.
सौरभ गांगुली को पछाड़ सकते हैं कोहली
वहीं, कैच पकड़ने के मामले में
भी विराट कोहली रिकॉर्ड बना सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक कैच पकड़ने
का नाम अभी सौरभ गांगुली के नाम है. गांगुली ने 13 मैचों में 12 कैच पकड़कर यह
रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. वहीं, विराट कोहली 17 मैच में
11 कैच पकड़कर इस मामले में दूसरे नंबर हैं. अगर फाइनल मैच में विराट कोहली दो कैच
पकड़ लेते हैं तो सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के
नाम है. सचिन ने 42 मैंच खेलकर 1750 रन बनाया है. वहीं दूसरे नंबर विराट कोहली है.
वह 32 मैच खेलकर 1656 बना चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली अगर 95 रनों
की पारी खेलते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय
खिलाड़ी बन जाएंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *