Olympics 2028: 128 साल बाद ओलंपिक्स में लौटेगा क्रिकेट, लेकिन सिर्फ 6 टीमों को मिलेगा मौका, भारत-पाक मैच पर सस्पेंस बरकरार!

- Rishabh Chhabra
- 16 Jul, 2025
2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है और यह पल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. आखिरी बार क्रिकेट ओलंपिक्स में 1900 में खेला गया था और अब 128 साल बाद यह खेल एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनने जा रहा है. इस बार क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में शामिल किया गया है, जो तेजी और रोमांच के लिए जाना जाता है.
केवल 6 टीमों को मिलेगा ओलंपिक टिकट
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने घोषणा की है कि ओलंपिक्स 2028 में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में केवल 6-6 टीमें हिस्सा ले पाएंगी. प्रत्येक टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे, यानी कुल 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है. इसका मतलब है कि क्रिकेट प्रेमियों को एक सीमित लेकिन हाई-क्वालिटी टूर्नामेंट देखने को मिलेगा.
यूएसए को मिल सकती है सीधी एंट्री
संभावना जताई जा रही है कि मेजबान देश होने के नाते अमेरिका को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिल सकता है. अगर ऐसा होता है, तो बाकी 5 स्थानों के लिए कड़ा मुकाबला होगा. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी टीमों का चयन किस आधार पर होगा – रैंकिंग, क्वालीफाइंग टूर्नामेंट या किसी और मापदंड से.
रैंकिंग से तय होंगे किस्मत के दरवाजे?
यदि रैंकिंग के आधार पर टीमों का चयन होता है, तो पुरुषों की टी20 रैंकिंग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज फिलहाल शीर्ष पांच में हैं. वहीं महिलाओं में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका आगे हैं. ऐसे में पाकिस्तान फिलहाल बाहर नजर आ रहा है.
भारत-पाक मैच पर बनी रह सकती है सस्पेंस
भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच पूरी दुनिया में महसूस किया जाता है, लेकिन इस बार यह भिड़ंत ओलंपिक्स में हो पाएगी या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. अगर पाकिस्तान रैंकिंग या क्वालीफायर के जरिए नहीं पहुंच पाया, तो फैंस को यह महामुकाबला देखने को नहीं मिलेगा.
क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी ऐतिहासिक है, लेकिन सीमित टीमों की मौजूदगी इसे और खास भी बनाएगी और चुनौतियों से भर देगी. अब सभी की निगाहें क्वालीफिकेशन प्रक्रिया और भारत-पाक मैच की संभावनाओं पर टिकी हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *