https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

GST कमिश्नर के सुसाइड पर नया एंगल, परिवार ने लगाए ये गम्भीर आरोप

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा में GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली. संजय सिंह ने सेक्टर 75 एपेक्स सोसायटी की 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि 15वीं मंजिल से नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. 


मेरे पति की मौत के लिए व्यवस्था जिम्मेदार- अपर्णा सिंह

वहीं डिप्टी कमिश्नर की पत्नी अर्पणा सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अपर्णा सिंह ने कैंसर से जूझते हुए आत्महत्या करने की बात को सिरे से नकार दिया है. इसको लेकर उनका कहना है कि उनके पति कैंसर से जूझ नहीं रहे थे, हम ये नहीं कहेंगे कि वो जूझ रहे थे. वो एक कैंसर सर्वाइवर थे. उन्होंने अपने अलावा भी अपने करीबियों का भी इलाज बहुत अच्छे से कराया. चाहें फिर वो मेरी ननद हों या ससुर. इनका कैंसर हम लाइफ थ्रेटनिंग नहीं मानते हैं, बिल्कुल भी नहीं. तो जो भी था इस बीच कहीं ना कहीं उनका एक ऑफिशियल मेंटल प्रेशर था. शायद इसको हमारे विभागीय लोग समझ पाएंगे. मेंटल प्रेशर बहुत ज्यादा था. हमें उनसे कोई डर नहीं था कि उनको कुछ होने वाला है. ये जो चीज हुई, ये बिल्कुल भी सामान्य नहीं थी. कहीं न कहीं वो आपकी ये जो व्यवस्था है, वो इस व्यवस्था के शिकार हुए हैं. अगर इस बात का कोई जवाब देने को तैयार हो तो मुझसे बात कर सकता है. मेरे हसबैंड को चौथे स्टेज का कैंसर नहीं था. ये 100 फीसदी स्पष्ट है और इसका मेरे पास प्रमाण भी है. इसमें कुछ भी नहीं है. 

अतिरिक्त चार्ज मिलने से खुश नहीं था संजय- धनंजय 

संजय सिंह के बड़े चचेरे भाई धनंजय सिंह ने कहा कि पहली बार किसी चैनल ने आकर संजय के घर पर उनकी पत्नी से बात की. वहीं जो अन्य चैनलों पर बात कही जा रही है. वो पूरी तरह से असत्य है. संजय को 10-11 साल पहले प्रोस्टेट ग्रैंट का इनीशियल कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो उससे पूरी तरह से ठीक हो चुका था. इधर थोड़ा सा कार्य पद्धति और विभाग की स्थितियां जो हैं. शायद आप लोगों को भी पता लगता होगा. विभाग में दबाव बहुत है. इसके चलते उन्हें एक अतिरिक्त चार्ज मिला था. उसको वे नहीं चाह रहे थे. उसकी वजह से वो परेशान था बहुत ज्यादा. आज सुबह सवा दस-साढ़े दस बजे की ये घटना है जो ये घटना घटी है. ये 15वें फ्लोर पर शायद उसकी मनोदशा नहीं थी, अस्वस्थ था. संजय शायद एक्सीडेंटली गिर गया. ये ही सत्य है और अन्य चैनलों पर जो बातें कहीं जा रही हैं. वो ठीक नहीं है, उचित नहीं है. किसी भी चैनल को बिना जाने ये बात नहीं कहनी चाहिए थी. 

संजय सिंह के परिवार में पत्नी और दो बेटे 

संजय सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी अर्पणा सिंह और दो बेटे हैं. एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है. जबकि दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *