https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- सीएम डैशबोर्ड को लेकर लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त

top-news
डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- सीएम डैशबोर्ड को लेकर लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सीएम डैशबोर्ड एवं आईजीआरएस पोर्टल पर रैंकिंग को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा गंभीर दिखे. जिलाधिकारी ने राजस्व व विकास कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड एवं इस पोर्टल को लेकर बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

सीएम डैशबोर्ड पर शीर्ष रैंकिंग सुनिश्चित करें

राजस्व और विकास के कामों को गति देने के लिए और सीएम डैशबोर्ड पर सभी विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट शत् प्रतिशत फीड कराने के मकसद से मंगलवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में समीक्षा बैठक हुई. डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जिनकी सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग अच्छी नहीं है वह रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास सुनिश्चित करें.

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर निरंतर होती है और डैशबोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है, इसलिए अधिकारीगण इसकी महत्ता को समझते हुए अपने-अपने विभागों में क्रियान्वन योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर शत् प्रतिशत अपलोड करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद को शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके. उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर जिन जिन विभागों की रैंकिंग खराब चल रही है उनकी विरुद्ध पत्राचार करते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए.

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि वह प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग करें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण सीएम डैशबोर्ड को बहुत ही गंभीरता से लें और जो भी डाटा फीड किया जा रहा है, उसकी एक बार जांच जरुर कर लें और सही डाटा ही पोर्टल पर फीड करें, क्योंकि सीएम डैशबोर्ड की माननीय मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के द्वारा समीक्षा की जाती है.

डीएम ने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि किसी भी अधिकारी को कोई समस्या हो वह मुख्य विकास अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए त्रुटि रहित डाटा फीडिंग करायें. सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग न करने वाले या गलत डाटा फीड करने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इसलिए सभी अधिकारी गण निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में प्रगति सुनिश्चित करें.

आईजीआरएस पोर्टल की भी समीक्षा

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के साथ ही जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर भी समीक्षा बैठक की. विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन विभागों के आईजीआरएस पोर्टल पर जन सामान्य के शिकायती प्रकरण लंबित है, उनके संबंध में तत्काल गुणवत्तापूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए. 

सीएमआईएस पोर्टल की भी समीक्षा

जिलाधिकारी ने सीएमआईएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं द्वारा निर्माण कराई जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करते हुए समय से संबंधित विभागों को हस्तांतरित की जाए. जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी निर्माण परियोजनाएं संचालित हैं उनके लिए अधिकारियों को नामित करते हुए परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कराया जाए.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JamesFus

The digital drugstore features a wide range of medications at affordable prices. Customers can discover all types of medicines to meet your health needs. Our goal is to keep high-quality products while saving you money. Quick and dependable delivery ensures that your order arrives on time. Enjoy the ease of shopping online with us. https://www.shailoo.gov.kg/kg/vybory-aprel-2021/health-insurance-reforming-system-and-increasing-accessibility/