Greater Noida West को जल्द मिल जाएगी जाम के झाम से मुक्ति, अथॉरिटी इतने यू-टर्न एक साथ करने वाली है चालू

- Rishabh Chhabra
- 11 Mar, 2025
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोग अक्सर जाम की समस्या से दो चार होते रहते हैं. लोगों को जाम की इस समस्या से निजात दिलाने को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लगातार काम कर रही है. इस रूट पर अथॉरिटी ने अब तक चार यू-टर्न बनाकर तैयार कर दिए हैं. जबकि पांचवें यू-टर्न का काम जारी है. हालांकि अभी तक किसी भी यू-टर्न को शुरू नहीं किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इन यू-टर्न के शुरू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट का जाम कुछ हद तक कम हो जाएगा. वहीं मंगलवार को अथॉरिटी के अधिकारियों ने इसका निरीक्षण भी किया. अप्रैल तक पांचों यू-टर्न को चालू करने का अधिकारी दावा कर रहे हैं. इससे 100000 लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी.
अप्रैल में पांचों यू-टर्न एक साथ होंगे शुरू
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मैनेजर प्रभात कुमार का कहना है कि ग्रेनो वेस्ट में 130 मीटर सड़क पर चार यू-टर्न का काम पूरा किया जा चुका है. इसके अलावा चारमूर्ति चौक से इटेड़ा गोल चक्कर के बीच दो यू-टर्न और इटेड़ा गोल चक्कर से एकमूर्ति चौक के बीच प्रस्तावित दो यू-टर्न बनकर तैयार हैं. एकमूर्ति चौक के पास 5वां यू-टर्न अभी बनकर पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, यह यू-टर्न भी एक महीने के अंदर तैयार हो जाएगा. इससे 130 मीटर रोड पर नियमित ट्रैफिक शुरू हो जाएगा. एक साथ पांचों यू-टर्न को शुरू किया जाएगा. जिससे इस रूट पर जाम की समस्या पर कुछ हद काबू कर लिया जाएगा
दो अंडरपास और फ्लाइओवर निर्माण की योजना
मिली जानकारी के अनुसार चार मूर्ति अंडरपास के बाद दो और अंडरपास इस रूट पर बनाए जा सकते हैं. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसके अलावा फ्लाईओवर का भी निर्माण हो सकता है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने पर्थला के पास से एक मूर्ति से आगे मिलक लच्छी गोल चक्कर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया है. अथॉरिटी ने अभी तक अंडरपास बनाने के लिए जगह को चिन्हित नहीं किया है. सीईओ के साथ मीटिंग के बाद जगह भी चिन्हित कर ली जाएगी. इसके अलावा फ्लाइओवर को लेकर भी एक रिपोर्ट तैयार कर दी गई है. अथॉरिटी अधिकारी अंडरपास का निर्माण शुरू होने के बाद इस पर काम कर सकते हैं.
अप्रैल में शुरू हो जाएंगे ग्रेटर नोएडा के यू-टर्न
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने विश्वभारती स्कूल और सेक्टर अल्फा-1 के पास यू-टर्न बनाया गया है. सेक्टर पाई-1 के पास यू-टर्न तैयार हो गया है. जो कि अभी चालू नहीं किया गया है. इसके साथ ही अथॉरिटी ने सूरजपुर-कासना रोड पर शहर को जाम से बचाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है. अथॉरिटी अधिकारियों की मानें तो अप्रैल माह में ग्रेटर नोएडा के भी यू-टर्न शुरू कर दिए जाएंगे. सूरजपुर-कासना रोड का सर्वे कर लिया गया है. इस रूट पर अंडरपास और फ्लाईओवर बनाने को लेकर विचार हो रहा है. जल्द ही इस रूट पर भी लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *