नोएडा फेस-2 में बड़ा हादसा टला: तेज रफ्तार कैब नाले में गिरी, चालक सुरक्षित
नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र में एनएसईजेड चौकी के सामने तेज रफ्तार कैब अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। चालक सुरक्षित, पुलिस ने क्रेन से वाहन निकाला।
- Omprakash Singh
- 17 Dec, 2025
नोएडा। फेस-दो थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एनएसईजेड चौकी के सामने तेज रफ्तार से जा रही एक कैब अनियंत्रित होकर सेफ्टी वॉल तोड़ते हुए नाले में गिर गई। गनीमत रही कि कैब चालक ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। घटना के समय चालक आलोक कैब लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। कैब के नाले में गिरते ही तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोग और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चालक आलोक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फेस-दो थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
क्रेन से निकाली गई कैब
कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने क्रेन की मदद से कैब को नाले से बाहर निकलवाया और वाहन मालिक दीपक को सौंप दिया गया है।
कोई शिकायत दर्ज नहीं
पुलिस के अनुसार घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इस कारण मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, विशेषकर शहरी इलाकों और मोड़ों पर सतर्कता बरतें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







