https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ अपर जिलाधिकारी ने की बैठक, सेल्समैनों के साथ मारपीट व अभद्रता पर होगी अब ये कार्रवाई

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गौतम बुद्ध नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक संपन्न हुई। ये बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे के अध्यक्षता में संपन्न की गई। इस बैठक का उद्देश्य दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा संचालित "नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी" का जनपद में शत् प्रतिशत पालन सुनिश्चित रखना है। 

पेट्रोल पंप संचालकों ने अपर जिलाधिकारी को बताई समस्या

इस महत्वपूर्ण बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, परंतु कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पेट्रोल पंप पर सेल्समैन द्वारा बिना हेलमेट के फ्यूल देने पर मना करने पर उनके साथ अभद्रता व मारपीट की जाती है। जिसके संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस को पत्र प्रेषित किया जाए ताकि कि वह अपने-अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर नो "हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी" का पालन कराने में सहयोग करें और सेल्समैनों के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।

नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी का करें प्रचार-प्रसार

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से यह भी कहा कि नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए, ताकि लोग स्वत: जागरूक बन सके और वह दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

 इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय, क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी बृजेश पाल, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण तथा पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित रहे। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *