https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में थार कार से दबंगई, सामने जो भी आया सभी को रौंदा, वीडियो वायरल

top-news
नोएडा में थार कार से दबंगई, सामने जो भी आया सभी को रौंदा, वीडियो वायरल
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में दबंगों का आतंक देखने को मिला है. यहां पर दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने थार कार से जमकर हुड़दंग किया है. सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में सड़क पर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए जानलेवा स्टंट किया. थार कार में स्टीकर लगाने के बाद हुए विवाद में थार चालक ने जानलेवा स्टंट किया.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

थार कार के ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से चलते हुए बाइक-स्कूटी जो भी सामने आया सभी को रौंदते हुए वहां से फरार हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. मामला थाना तक पहुंच गया है. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थार कार चालक और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. पुलिस अब थार कार के नंबर के आधार पर जांच कर रही है. नोएडा के फेस 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 16 का यह वीडियो बताया जा रहा है.

नोएडा की सड़कों पर स्टंट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी सड़क पर स्टंट करते कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, लेकिन इस वीडियो में थार का ड्राइवर जिस तरह से दबंगई करते हुए या फिर लापरवाही करते हुए गाड़ी चला रहा है, उससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. इसमें किसी की जान भी जा सकती थी.

12 सेकंड के वीडियो में दिख रहा दहशत का मंजर

गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी देर के लिए तो इलाके में दहशत का माहौल बन ही गया था. अपनी तरफ इस कदर कार आते देख बाइक स्कूटी वाले परेशान हो गए. अपने वाहन लेकर इधर उधर भागने लगे. 12 सेकंड के वीडियो में लोगों के बीच दहशत साफ दिख रहा है. क्योंकि जिस तरह से रॉन्ग साइड में सभी गाड़ियों को रौंदते आ रही थी उसे देख कोई भी दहशत में आ जाए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक दंपती भी सड़क किनारे टक्कर लगने से गिर गया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई. थार के नंबर के आधार पर ड्राइवर और उसके साथियों की तलाश की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिला है. जिस सड़क पर यह स्टंट किया जा रहा था वह सड़क नोएडा की मुख्य सड़क डीएससी को जोड़ता है, जहां हमेशा हैवी ट्रैफिक रहता है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *