https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

काउंटी ग्रुप के खिलाफ आईटी का छापा खत्म, 1500 करोड़ टैक्स चोरी का मामला आया सामने, 47 करोड़ के गहने भी जब्त

top-news
काउंटी ग्रुप के खिलाफ आईटी का छापा खत्म, 1500 करोड़ टैक्स चोरी का मामला आया सामने, 47 करोड़ के गहने भी जब्त
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: काउंटी ग्रुप के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की चल रही छापेमारी खत्म हो गई है. छह दिनों तक चले सर्च अभियान के दौरान 1500 करोड़ के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, छापेमारी के दौरान 47 करोड़ के गहने और लॉकर भी मिले हैं. 5 मार्च से ही काउंटी ग्रुप के नोएडा, गुरुग्राम और एनसीआर में कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम छापेमारी अभियान में लगी थी.

काउंटी ग्रुप के सभी बिल्डर और पार्टनर भी आईटी के रडार पर

5 मार्च से चल रहे सर्च अभियान 11 मार्च की रात को खत्म हुआ. यह अभियान काउंटी ग्रुप की ओर से जमीन खरीद फरोख्त के माध्यम से टैक्स चोरी को लेकर चल रहा था. इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई से काउंटी ग्रुप के साथ जुड़े सभी बिल्डर और उनके पार्टनर आईटी के रडार पर आए गए हैं.

करोड़ों कैश और गहने बरामद

इनकम टैक्स विभाग की टीम की इस कार्रवाई के दौरान 6 करोड़ कैश और करीब 47 करोड़ के गहने मिलने की बात कही जा रही है. कार्रवाई के दौरान ग्रुप के बैंक खातों से जुड़े लॉकर के बारे में भी पता चला है, जिसे सील कर दिया गया है. अब धीरे-धीरे उसे खोलकर उसकी भी जांच की जाएगी.

शेल कंपनियों से ब्लैक मनी को व्हाइट कर रहे थे

काउंटी ग्रुप और उसके पार्टनर ने मिलकर आर्टिफिशियल तरीके से जमीन की दरों को बढ़ाकर करोड़ों में फ्लैट को लोगों के हाथ बेचा है. लोगों से कैश लेनदेन की भा जानकारी आईटी विभाग की टीम के हाथ लगी है. ग्राहकों से अधिक से अधिक कैश लेकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया है. कैश को तमाम शेल कंपनियों के माध्यम से इधर से उधर किया गया है. शेल कंपनियों के माध्यम से ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए पैसे को इधर से उधर घुमाया जाता रहा है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *