https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida प्राधिकरण का बड़ा फैसला, होली के दिन तीन बार होगी जलापूर्ति, टैंकर मंगवाने के लिए जारी किए ये मोबाइल नंबर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा में होली के दिन तीन बार जलापूर्ति करने का निर्णय लिया गया है। ये फैसला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर लिया है। जिससे कि ग्रेटर नोएडावासी इस पावन पर्व को अच्छे से मना सकें। उनको पानी की दिक्कत नहीं हो। अगर कहीं पानी की दिक्कत होती है तो वहां टैंकर से पानी पहुंचाने के इंतजाम किए गए हैं। जल विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। 

14 मार्च को दिन में तीन बार होगी जलापूर्ति

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि 14 मार्च को सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 9.30 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी। इसके बावजूद अगर किसी को पानी की दिक्कत हो तो वह मोबाइल नंबर 7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100 और 8859285804 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 

सीईओ ने की नोएडावासियों से ये अपील 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि पानी की बचत करें, व्यर्थ बर्बादी न करें। होली पर्व को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाएं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *