Noida में आबकारी विभाग ने चलाया प्रवर्तन अभियान, भारी मात्रा में बरामद की गई अवैध शराब, केस दर्ज

- Rishabh Chhabra
- 12 Mar, 2025
नोएडा में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रवर्तन अभियान चलाया गया। ये अभियान उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में संचालित किया गया। इसके तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है।
मामले के तीन फरार अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज
इस अभियान के तहत चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना सेक्टर 20 में स्थित सेक्टर 27 ग्राम अट्टा गली नंबर 2 समर अवाना के मकान से 04 पेटी में रॉयल स्टैग विदेशी शराब ब्रांड के 192 पौवे धारिता 180 एम एल विदेशी शराब दिल्ली राज्य में बिक्री हेतु व 05 पेटी और 2 प्लास्टिक के कट्टे में 197 केन टू वर्ग ब्रांड का बियर हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अवैध विदेशी मदिरा व बियर बरामद की गई है। इसके साथ ही 3 फरार अभियुक्तों सुमेर अवाना, संतोष और अरुण के विरुद्ध धारा 60/63 के अन्तर्गत थाना सेक्टर 20 में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *