ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

- Nownoida editor1
- 13 Mar, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आग लगते ही लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए और दूर से नजारा देखने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंच गई। दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के समृद्धि ग्रैंड एवन्यू सोसायटी की मार्केट में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक उठने से लोग दहशत में आ गए। इतना ही नहीं धुएं का गुबार छा गया। जिसे देखकर सोसाइटी के लोग, मार्केट में खरीदारी कर रहे लोग दहशत में आ गए। भीषण आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। इसके बाद दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से मार्किट का लाखों रुपए का सामान राख हो गया है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *