होली-जुमे की नमाज को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर, डीसीपी खुद कर रहे पैदल मार्च

- Nownoida editor2
- 13 Mar, 2025
Noida: होली और जुमे की नमाज को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में
है. सेक्टर 18 में पुलिस ने
पैदल मार्च किया और आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की. आज शाम
में होलिका दहन होगा, लिहाजा जगह जगह पर
सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. डॉग स्क्वॉड टीम ने संदिग्ध वस्तुओं की
जांच की.
कई जगहों पर पुलिस का पैदल मार्च
नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह खुद सड़क पर उतरे और पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया और लोगों से भी अपील की. डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लापरवाही नहीं होनी चाहिए. वहीं, नोएडा पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट में डीसीपी रामबदन सिंह ने पैदल मार्च किया.
पुलिस ने कर रखी है पूरी तैयारी
नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं आज होलिका दहन होगा और कल रंग खेला जाएगा. कल शुक्रवार तो कल जुमे की नमाज भी की जाएगी. इसी को देखते हुए हम लोग लगे हुए है कि सद्भावनापूर्वक त्योहार हो. किसी को कोई दिक्कत ना आए. चाहे रंग खेलने की हो चाहे नमाज पढ़ने की हो. इसके लिए हमने काफी तैयारियां की है. हर जगह, हर थाने पर पीस कमेटी की मीटिंग कर ली गई है. दोनों धर्म के लोगों से बात भी कर ली गई है. और उनके वॉलिंटियर भी ले लिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
उन्होंने कहा कि ढाई सौ स्थान हैं हमारे यहां होलिका दहन के, उन सबमें ड्यूटी लगाई गई है. सबको ब्रीफ कर
दिया गया है, सभी लोग सहमत हैं कि हम त्योहार सद्भावनापूर्वक
मनाएंगे. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की पूरी निगरानी
होती है. 24 घंटे हमारी एक डेडिकेटेड टीम है, जो केवल सोशल
मीडिया ही मॉनिटर करती है. जैसी ही सोशल मीडिया में कोई ऐसी चीज आती है तो उसपर
तत्काल कार्रवाई करते हैं. जहां-जहां संवेदनशील क्षेत्र हैं, वहां पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है और वहीं पर वॉलिंटियर
की संख्या भी बढ़ाई गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *