Holi और जुमे की नमाज पर मौलाना की अपील, मुस्लिमों के लिए कही ये बात

- Rishabh Chhabra
- 13 Mar, 2025
मौलाना शाह मुस्तफा दहेलवी ने लोगों से होली और जुमे की नमाज को लेकर अपील की है. दोनों त्योहार एक साथ पड़ने के कारण मौलाना ने मुस्लिम समाज और लोगों को जुमे की नमाज और होली को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है।
लोगों से अमन चैन से त्योहार मनाने की अपील की
मौलाना ने अपील करते हुए कहा है कि मैं तमाम मुस्लिमों और देशवासियों से ये अपील करना चाहता हूं कि कलमा-ए-रमजान में जुमा भी है और होली का त्योहार भी है. इन दोनों त्योहारों को पूरे अमन तरीके से मनाया जाए। मुस्लिम समाज के तमाम लोग अपने-अपने इलाकों में जुमे की नमाज अदा करें. बाजारों में और सड़कों पर ना निकलें. एहतियात बरतनी चाहिए और देशवासियों से ये अपील करना चाहता हूं कि वो पूरे अमन तरीके से होली मनाएं. जिससे कि पूरे मुल्क में अमन और चैन बरकरार रहे.
दोनों त्योहारों की लोगों की दी शुभकामनाएं
मौलाना ने आगे कहा कि अगर किसी को किसी गलत अफवाह की खबर भी मिलती है. तो वो तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दे. साथ ही पूरे अमन से इन त्योहारों को मनाया जाए. हम इन त्योहारों की मुबारकबाद भी आप लोगों को पेश करते हैं और फिर से ये अपील करते हैं कि पूरे अमन तरीके से दोनों त्योहारों को मनाया जाए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *