Greater Noida में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान
ग्रेटर नोएडा में अचानक एक बड़ा हादसा हो गया. जहां अचानक एक इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
- Rishabh Chhabra
- 13 Mar, 2025
ग्रेटर नोएडा में अचानक एक बड़ा हादसा हो गया. जहां अचानक एक इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अचानक लगी आग से आस-पास के लोग सहम गए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में अचानक लगी भीषण आग
मिली जानकारी के अनुसार दादरी के कस्बा थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी जबरदस्त थी कि आग लगने की वजह से एन एच 91 रोड पर जाम लग गया.
फायर विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायर विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि श्री राम इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से बने एक शोरूम में लगी है. वहीं आग लगने के कारण लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है. फिलहाल आग के कारण किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. देखा जाए तो अभी गर्मी का प्रकोप शुरू भी नहीं हुआ है उससे पहले ही इस तरह के हादसे देखने को मिल रहे हैं. बहरहाल इस बार भी गर्मी का भीषण सितम देखने को मिल सकता है. उससे पहले ही शुरू हुए इस तरह के हादसों ने लोगों को डरा दिया है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो सकती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







