नोएडा में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न, डीसीपी ने खुद संभाली कमान, पुलिस ने कर रखी थी तगड़ी तैयारी

- Nownoida editor2
- 14 Mar, 2025
Noida: नोएडा की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शान्तिपूर्वक अदा की
गई. सुरक्षा में मस्जिद के आस पास भारी पुलिस बल तैनात रहा. नोएडा के डीसीपी
रामबदन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मुस्तैद रहे. होली और जुम्मे की नमाज को लेकर नोएडा में पुलिस पूरी तरह
अलर्ट दिखी.
शांतिपूर्ण नमाज संपन्न
मुस्लिम समाज के वालंटियर ने सुरक्षा में पुलिस का सहयोग किया और मोर्चा
संभाले रखा. नोएडा के सेक्टर 8 जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई. इस
दौरान हजारों की संख्या में नमाज अदा करने नमाजी जमा मस्जिद पहुंचे थे. इस मौके पर
डीसीपी रामबदन सिंह, एडीसीपी सुमित शुक्ला और
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र मौजूद रहे.
पुलिस ने कर रखी थी तगड़ी तैयारी
वहीं, नोएडा में होली त्योहार
भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई. होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके संपन्न
होना प्रशासन के लिए राहत की बात है. पिछले तीन चार दिनों से पूरे इलाके में
पुलिसकर्मी फ्लैग मैर्च कर रहे थे. संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर थी. डॉग
स्कॉड और बम निरोधक दस्ते ने भी जगह-जगह चेकिंग की थी.
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
वहीं, गौतमबुद्धनगर में पुलिस
ने सोशल मीडिया पर नजए बनाए रखने के लिए एक डेडिकेटेड टीम गठित की है, जो 24 घंटे सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर बनाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर किसी
तरह की गड़बड़ी करने वाले पोस्ट होगी तो यह टीम तुरंत रिस्पॉन्स लेगी और फिर उसके
खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संभल में भी शांतिपूर्ण रहा माहौल
बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच संभल में होली का त्योहार अच्छे
से मनाया गया, वहीं, जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई. होली और जुमे की नमाज को
लेकर संभल में हाई अलर्ट जारी किया गया था. शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में
पुलिस बल और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *