कबड्डी में मैच में 3 मुन्ना भाई की एंट्री, जांच होते ही फुर्र हुए सभी, टीम मैनेजर ने ली जिम्मेवारी

- Nownoida editor2
- 15 Mar, 2025
Greater Noida: यूपी ओपन स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी के मैच में 3 मुन्ना भाई की एंट्री हुई है. हापुड़
से टीम के साथ आए कोच ने कूटरचित तरीके से तथाकथित कबड्डी खिलाड़ी को मैदान पर
उतारा है. जिला उपक्रीड़ा अधिकारी गौतमबुद्धनगर को शक होने मामले की जांच की गई.
जांच में हुआ फर्जीवाडे का बड़ा खुलासा हुआ.
जांच होते ही फरार हुए मुन्ना भाई
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के मलकपुर
स्टेडियम में ओपन स्टेट पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस
टूर्नामेंट में कई जिले के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें हापुड़ के टीम मैनेजर
ने फर्जी तरीके से तीन खिलाड़ियों को मैदान में उतारा. गौतमबुद्धनगर के जिला उप
क्रीड़ा अधिकारी को इस पर शक हुआ तो उन्होंने जांच की. जैसे ही जांच शुरू हुई सभी
फर्जी खिलाड़ी मौके से भाग खड़े हुए. जांच में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ.
हापुड़ के टीम मैनेजर सौरभ तोमर ने लिखित में अपना फर्जीवाड़ा कबूल किया है. नॉव नोएडा के पास टीम मैनेजर का कबूलनामा मौजूद है. ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्टेडियम में ओपन स्टेट कबड्डी सीनियर पुरुष वर्ग का मुकाबला हो रहा था. जिसमें कई जिले की टीमों के खिलाड़ी वहां पर अपना दम दिखाने पहुंचे थे.
फर्जी तरीके से खिलाड़ियों को मैदान में उतारा
हापुर के टीम मैनेजर ने अपने कबूलनामा में लिखा है कि “मैं टीम मैनेजर सौरभ तोमर, जनपद हापुड़ से कबड्डी सीनियर पुरुष ओपन
स्टेट आमंत्रण की टीम को लेकर गौतमबुद्धनगर 8-3-25 को सायं 17:51 बजे मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचा.
दिनांक 9-3-25 को बागपत बनाम हापुड़ का मैच हुआ, जिसमें स्कोर 30/12 का रहा और अंतिम एक मिनट बचा हुआ था,
तब मेरे द्वार 3 खिड़ाली जो कि सूची में अंकित नहीं थे उन्हें कुट
रचित तरीके से मेरे द्वारा जिताया गया. अगर मेरी टीम आगे की लीग मैच या भविष्य में प्रतिबंधित की
जाती है तो समस्त उत्तरदायित्व मेरा होगा, जिसकी मैं पूर्णतया जिम्मेदारी लेता हूं.
इस घटना के बाद से हापुड़ की उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी और टीम मैनेजर
सौरभ तोमर सवालों के घेरे में आ गए हैं. अब बड़ा सवाल ये है कि इनके खिलाफ कब कार्रवाई होगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *