https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेनो के इस कॉलेज के हॉस्टल के खाने में निकले कीड़े, छात्रों का जोरदार हंगामा

top-news
वायरल वीडियो के बाद मचा बवाल, खाद्य विभाग ने जांच शुरू की
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित मंगलमय कॉलेज के हॉस्टल में परोसे गए भोजन में कीड़े मिलने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों के हंगामे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे कॉलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें लगातार खराब गुणवत्ता वाला और कीड़े युक्त भोजन दिया जा रहा है। छात्रों के अनुसार, सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है। सोमवार को नाश्ते में छोले-भटूरे बनाए गए थे। हॉस्टल से खाना लेकर जब छात्र अपने कमरों में पहुंचे तो खाने में कीड़े चलते दिखाई दिए। इस पर उन्होंने तत्काल आपत्ति जताई।


शिकायत पर नहीं मिला समाधान
छात्रों का आरोप है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो संबंधित कर्मचारियों ने कीड़े होने से इनकार करते हुए उसे जीरा बताया। उनका कहना है कि पहले भी कई बार भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई, लेकिन हर बार मामला अनदेखा कर दिया गया। घटना के बाद नाराज छात्र पहले कैंटीन पहुंचे और वहां विरोध जताया। बाद में देर शाम छात्रों ने कॉलेज गेट पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान आपसी कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद मारपीट की घटना भी सामने आई। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

भारी शुल्क के बावजूद घटिया भोजन का आरोप
छात्रों का कहना है कि हॉस्टल और मेस शुल्क के रूप में उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है, इसके बावजूद उन्हें इस तरह का घटिया और अस्वच्छ भोजन परोसा जा रहा है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा है। मामले की सूचना मिलने पर खाद्य विभाग सक्रिय हो गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सर्वेश मिश्र ने बताया कि टीम को मौके पर भेजकर भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताई समझौते की बात
वहीं, कोतवाली प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मौके पर ही छात्रों और प्रबंधन के बीच समझौता करा दिया गया था तथा छात्रों के लिए दूसरा भोजन बनवाया गया। मामले पर कॉलेज प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *