तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज हुई 32 शिकायतें, मौके पर ही 3 मामलों का हुआ समाधान, डीएम ने दिए ये निर्देश

- Nownoida editor2
- 15 Mar, 2025
Noida: शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों में तहसील
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस मकसद जन सामान्य की शिकायतों एवं
समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करना है. तीनों तहसीलों में कुल 32 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही विभागीय
अधिकारियों ने निपटारा कर दिया.
डीएम ने खुद की अध्यक्षता
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तहसील दादरी में संपूर्ण समाधान दिवस की
अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को बहुत ही ध्यान से सुना.
दादरी तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 14 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित
दर्ज कराई गई, जिसमें से दो का
विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया.
डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
इस मौके पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को
निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर
प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है. उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते
हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की
शिकायतें दर्ज हो रही हैं. सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही
सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि
संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके.
मौके पर ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान, पुलिस के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय
अधिकारीगण उपस्थित रहे.
जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ. जहां पर कुल 16 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें 1 शिकायत का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर
सुनिश्चित कराया गया. सदर तहसील में उपजिलाधिकारी सदर चारुल यादव की अध्यक्षता में
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, यहां पर जनता के द्वारा कुल 02 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *