Holi के मौके पर हादसे बने लोगों के लिए काल, अलग-अलग जिलों में इतने लोगों की हुई मौत
- Rishabh Chhabra
- 15 Mar, 2025
होली के दिन यूपी के अवध क्षेत्र के 12 जिलों में कई दुघर्टनाएं हुईं, इन दुघर्टनाओं में पचास से अधिक लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौतें सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या और भदोही जिले में हुईं।
अयोध्या में 8 की मौत 40 से अधिक घायल
अयोध्या में एक एसयूवी ने चार लोगों को एक साथ रौंद दिया। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने एसयूवी में आग लगा दी। वहीं अयोध्या में सड़क दुर्घटनाओं के अलावा कुछ घटनाएं डूबने की भी सामने आई हैं। अयोध्या में हुई दुर्घटनाओं में आठ की मौत हो गई है। जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में होली के मौके पर कई दुर्घटनाएं हुईं हैं। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
लखनऊ में 5 लोगों की मौत
वहीं लखनऊ जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में घायल होकर 135 लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। इन घायलों में 35 लोग ऐसे हैं जो कि अति गंभीर हालत में अस्पतास में भर्ती किए गए, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई।
हादसों के कारण कुल 55 लोगों की मौत
इन हादसों में लखनऊ में 5, सीतापुर में 9, अयोध्या में 8, श्रावस्ती में 4, अंबेडकरनगर में 4, बाराबंकी में 8, गोंडा में 5, अमेठी में 4, सुल्तानपुर में 3, रायबरेली में 2, बहराइच में 2, बलरामपुर में 1 की मौत हुई है। बता दें कि 13 मार्च को होलिका दहन हुआ था। वहीं 14 मार्च को होली खेली गई थी। जहां होली के पावन मौके पर कई शहरों में लोगों ने उमंग और उल्लास के साथ इस त्योहार को मनाया। वहीं कई जगहों पर लड़ाई-झगड़े और हादसों की खबरें सामने आईं हैं ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







